वरीय कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप बने एससी–एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ का हुआ पुनर्गठन

औरंगाबाद: रंगाबाद में आज नगर भवन में आयोजित एक बैठक में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ की जिला शाखा का पुनर्गठन-सह-आमसभा हुआ। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और जिला प्रभारी पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से वरीय कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप को संघ का जिलाध्यक्ष, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार पासवान को जिला सचिव और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन
नवगठित कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव, चार प्रचार सचिव, एक अंकेक्षक, दो कार्यालय सचिव और 11 कार्यकारिणी सदस्य शामिल किए गए।

संघ के सदस्यता अभियान और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
आमसभा में संघ ने मिशन मोड में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया। साथ ही, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर सामुदायिक भवन सह पुस्तकालय का निर्माण करने, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी शिकायत निवारण कोषांग का गठन करने और पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्रोन्नति में आरक्षण को पुनः लागू किए जाने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके अलावा, जातिगत जनगणना के आधार पर आरक्षण लागू करने, क्रीमीलेयर के विरोध और सामुदायिक विवादों को गाँव स्तर पर चिन्हित करके समझौते के माध्यम से समाधान करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया।

बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे
इस बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों अनुसूचित जाति/जनजाति के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.