सोमवार को बुलन्दशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना अगौता का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के अभिलेख, शस्त्रागार, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, आदि की साफ-सफाई को चैक किया तथा थाना प्रभारी को अभिलेख पूर्ण कराने व थाना परिसर को स्वच्छ रखने एवं प्रतिदिन अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, चैकिंग करने आदि आवश्यक निर्देश दिए। थाना क्षेत्र अगौता में बैरियर पर लगी पिकेट को चैक किया । कुछ बैरियर पर चैकिंग ना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अगौता को कडी हिदायत दी कि वे स्वयं पुलिस फोर्स को साथ बैरियर पर चैकिंग करेंगे तथा थाना अगौता पर तैनात हैड मोहर्रि को अभिलेख पूरा न करने पर 14 दिन की दलेल दी गयी।
इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना औरंगाबाद का औचक निरीक्षण कर समस्त अभिलेखों को चैक किया गया तथा थाना परिसर में निर्माणाधीन हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए ईट व सामग्री की गुणवत्ता को चैक कर ठेकेदार व थाना प्रभारी औरंगाबाद को अच्छी ईट व अन्य सामग्री का प्रयोग करने के लिए निर्देश दिया और कार्य में लापरवाही करने पर उ0नि0 दल सिंह थाना औरंगाबाद को लाइन हाजिर किया।