प्रेस क्लब के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार का निधन

मीरापुर।  प्रेस क्लब मीरापुर के संरक्षक व एक बडे समाचार पत्र में लगातार करीब 25 वर्ष सेवा देने वाले मीरापुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार पं. विनोद नागर का निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से नगर में शोक छा गया।
मीरापुर निवासी 70 वर्षीय शिक्षाविद् पं. विनोद नागर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। पांच दिन पूर्व अचानक उनकी तबियत बिगड गई तथा परिजनों ने उन्हे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया। पं. विनोद नागर 8 वर्ष पूर्व कस्बे के सनातन धर्म इंटर कालेज में शिक्षक से पद से सेवानिवृत हुए थे तथा इनकी अपनी शिक्षण संस्थाएं है। वरिष्ठ पत्रकार पं. विनोद नागर ने मेरठ से प्रकाशित एक समाचार पत्र में लगातार करीब 25 वर्ष तक कार्य किया है। उनके निधन पर प्रेस क्लब मीरापुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौनधारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। वहीं कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने भी उनके आवास पर पहुचकर परिवार को सांत्वना दी है। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को सुबह 9 बजे उनके निज निवास मौहल्ला मुश्तर्क थाने के पास से शुरू होगी तथा गंगा बैराज पर अंतिम संस्कार होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.