वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत और प्रसिद्ध करोबारी हाज़ी अकील बक्श ने गूंगे शाह के मजार पर पहुँच कर चादर पोशी की

जनपद बदायूँ के गाँव मिर्जापुर मिढ़ौली निवासी समाज सेवी दिल्ली में स्क्रब के व्यवसायी मृदुभाषी अकील बक्श के निवास पहुंच कर वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत व साथ में पत्रकार इंतजार ने मुलाकात की और उनके मकान पर पंहुच कर उनके बड़े भाई शकील बक्श एवं अकील बक्श को फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया बताते चलें हाजीअकील बक्श भी पत्रकार के क्षेत्र से काफी दिनों जुड़े रहे आज वह किसी पहचान के मोहताज नही हैं गरीबो की मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता है मिढ़ौली से चलकर हजरत गूंगे शाह की दरगाह पर पहुँच कर वहाँ के सज्जादा नशीन अफ़राद उर्फ छोटे मियाँ से मुलाकत की और दरगाह पर हाजी अकील बक्श ने गूंगे शाह के मजार पर चादर पोशी करते हुए फूल एंव इत्र पेश किये छोटे मियाँ ने जो लोग बीमार हाल हैं उनके लिए दुआ की और हिन्दुस्तान में अमन चैन की दुआ की छोटे मियाँ ने हाजी अकील बक्श के गले में चादर डालकार उनकी सेहत के लिए दुआ की हाजी जी ने वहाँ पर हो रहे कार्य फर्श इत्यादि की प्रंशसा की यहाँ पर आने पर उनको सुकून की अनुभूति होती है हाजी ज़ी ने छोटे मियाँ को दिल्ली आने की दवात दी इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत अब्दुल रहमान बक्श पुत्तन अजमत देवेन्द्र अर्जुन दीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.