कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद अली खां “गुड्डू” एडवोकेट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं से की अपील
रामपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद अली खां “गुड्डू” एडवोकेट ने राहुल गांधी की सामाजिक न्याय की आवाज को बुलंद करने के लिए कार्यकर्ताओं से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए मुरादाबाद चलने का आह्वान किया है।
श्री गुड्डू मुरादाबाद में 24 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में भाग लेने की तैयारियों के सिलसिले में अपने निवास पर आज दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के अधिकारों पर डाका डाल रही है। इसलिए वह जातिगत जनगणना कराना नही चाहती। सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर आरक्षित वर्ग को आरक्षण से वंचित कर रही है। श्री अरशद ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती सामाजिक असमानता के खिलाफ जनता एकजुट हो चुकी है। जिससे घबराकर मोदी विपक्षी नेताओं को जेल भेजने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा से भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है।
बैठक में तय पाया गया कि 50 कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी-अपनी कारों से कार्यकर्ताओं को लेकर कल सुबह 7 बजे मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर निक्कू पंडित, शारिब अली खां, उमेश दुबे, शाहिर रजा खां, अब्दुल वारिस खां कांग्रेस नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक और विक्की खां, तारिक हसन खां, राजा खां, आजम खां, शावेज खां, हारून खां, मोअज्जम अली खां “अब्बा” आदि उपस्थित रहे।