मांगरोल पालिका के वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते गिरफ्तार

मांगरोल : मांगरोल पालिका के वरिष्ठ सहायक को बकाया बिल पास करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एसीबी की कोटा शहर इकाई द्वारा की गई।

रिश्वत की शिकायत पर कार्रवाई
एसीबी कोटा को एक परिवादी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी फर्म द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों के बकाया बिल पास करने के बदले मांगरोल पालिका के वरिष्ठ सहायक धनप्रकाश ने 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एसीबी ने डीआईजी शिवराज सिंह और एएसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया।

धनप्रकाश की गिरफ्तारी
सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने वरिष्ठ सहायक धनप्रकाश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.