सिकंदराबाद – मंगलवार को चंद्रकांता महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता एसएसवीपीजी कॉलेज हापुड़ के पूर्व भूगोल विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आर एस सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि पर्यावरण के प्रति मानवीय संवेदना खत्म हो रही है, हमें पर्यावरण की बिगड़ती दशा को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। प्रोफेसर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ आशुतोष उपाध्याय ने जल ही जीवन है” विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि वर्तमान समय में जल संकट इस कदर गहराता जा रहा है कि हमें पानी की हर बूंद को सहेजना होगा तभी हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहेगा। जल की बर्बादी को रोकने की संपूर्ण जिम्मेदारी हम सबकी हैं। उन्होंने सभी को जल के दुरुपयोग को रोकने के लिए जन-जन तक जागरूकता फैलाने का संकल्प भी दिलाया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया