राजकीय राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर में क्षय रोग पर गोष्ठी का आयोजन

सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत आयोजन

रामपुर: राजकीय राजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत “क्षय रोग के कारण एवं भ्रांतियाँ” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. जागृति मदान धींगड़ा ने किया।

मुख्य वक्ता डॉ. बेबी तबस्सुम का संबोधन

गोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉ. बेबी तबस्सुम (एसोसिएट प्रोफेसर-जन्तु विज्ञान) ने अपने वक्तव्य में कहा कि आजकल क्षय रोग (टीबी) फिर से एक व्यापक समस्या बनकर फैल रहा है। उन्होंने बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, लेकिन इलाज में लापरवाही के कारण इसके जीवाणु बार-बार सक्रिय हो जाते हैं, जिससे मरीज की शारीरिक क्षमताओं में निरंतर कमी आने लगती है। एक समय ऐसा आता है जब व्यक्ति पूरी तरह से असमर्थ और निष्क्रिय हो जाता है। इस समय इस रोग के विरुद्ध व्यापक जागरूकता और सघन इलाज की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और छात्र-छात्राएं

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक जैसे डॉ. विशाल कुमार, डॉ. आकांक्षा देवी, डॉ. आयुष कुमार, डॉ. उपदेश छिम्वाल, डॉ. नेहा नागपाल, डॉ. सीमा तेवतिया और डॉ. साक्षी त्यागी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी इस गोष्ठी में भाग लिया।

कार्यक्रम का समन्वयन और संचालन

कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन डॉ. राजू (असिस्टेंट प्रोफेसर – भौतिकी) ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. उपदेश छिम्वाल (असिस्टेंट प्रोफेसर – अंग्रेजी) थे, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साक्षी त्यागी (असिस्टेंट प्रोफेसर – अंग्रेजी) ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.