रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। रात में एक ग्रामीण के घेर में बंधी हुई दो दुधारू भैंस को चोरी करने के बाद भाग रहे चोर पुलिस की गाडी देखकर भैंस छोडकर भाग गए। पुलिस ने ग्रामीण को उसकी भैंस सौंप दी।
गांव खेडी सराय निवासी धमेंद्र पुत्र जगपाल ने बताया कि रात चोरों ने उसके घेर में घुसकर वहां पर बंधी हुई दो भैंस चोरी कर ली। अन्य पशओं की आवाज सुनकर पीड़ित घेर में पहुंचा तो वहां पर भैंस नहीं थी। जिसके बाद गांव मेंं जाग हो गई था पीडित दर्जनों ग्रामीणों के साथ रात में ही भैंस की तलाश में निकल पडा। उधर गंगनहर पटरी पर गश्त कर रही पुलिस की गाडी देखकर चोर भैंस को छोडकर भाग गए। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से भैंस चोरी होने के बाद पीड़ित को वापस मिल गई है। बता दें कि पूर्व में गांव भुम्मा व खेडी सराय से कई ग्रामीणों की भैंस चोरी हो चुकी हैं।