बुलंदशहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट।
आज एम०एस० इण्टर कॉलिज, सिकंद्राबाद के सभागार में सिकंद्राबाद की उपजिलाधिकारी रेनू सिंह के निर्देश पर तहसीलदार दुर्गेश कुमार ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र के नवीन युवा मतदाओं को मतदाता पंजिका में अपना नाम दर्ज़ कराने, निष्पक्ष मतदान करने तथा लोकतन्त्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ० मौ० फारूक ख़ान ने अपने जोशीले अंदाज़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मंच संचालन किया। इसी के अन्तर्गत एम०एस० इण्टर कॉलिज, सिकंद्राबाद की छात्राओं ने स्वागत गीत द्वारा मंचासीन पदाधिकारियों और अधिकारियों का स्वागत किया एवं वीरेन्द्र स्वरूप भटनागर मॉडर्न एकेडमी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इसी के साथ ही कैप्टन अतुल कुमार गौतम द्वारा लिखित मतदाता जागरूकता गीत को एम० एस० इण्टर कॉलिज की छात्राओं ने गायन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य एस०जी०ए० नक़वी ने सभी मतदाताओं को अपने बहुमूल्य मत का जागरूक रहकर उचित प्रयोग करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्रबन्धक महोदय नितिन भटनागर ने प्रशासन का इस कार्यक्रम की मेज़बानी प्रदान करने का धन्यवाद देते हुए तहसीलदार साहब को सम्मानित किया और इसी तरह भविष्य में भी प्रशासन का भरकस सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों,जे०एस० पी० जी० कॉलेज, स्वामी दयाल भटनागर कन्या इण्टर कॉलेज के युवा व भावी मतदाता छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।