सिकंदराबाद: पुलिस ने निज़ामपुर की पुलिया पर फायरिंग करने वालें को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराबाद। अपराध रोकधाम अभियान के चलते थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वांछित चल रहे दिलशाद पुत्र नौशाद निवासी सजवाननगर मिठापुर थाना विजयनगर जनपद ग़ाज़ियाबाद, जो 17 नवम्बर की रात्रि को निज़ामपुर की पुलिया पर पुलिस पर फायरिंग कर भाग गया था, को गुर्जर चौक से गिरफ्तार किया| आरोपी के पास एक हायर की एलईडी, एक तमंचा वे एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है|अभियुक्त से पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद किया है जिससे उसने पुलिस पर फायरिंग की थी| आरोपी अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिकंदराबाद में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.