प्राचीन श्री श्याम मंदिर का चार दिवसीय वार्षिक फाल्गुन महोत्सव का दूसरा दिन.

ऐलनाबाद, 23 फरवरी(एम पी भार्गव):  शहर के प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट (रजि.) व श्री श्याम कला मंडल द्वारा मनाया जा रहा 51 वां वार्षिक फाल्गुन महोत्सव का आज दूसरा दिन है । इस महोत्सव को लेकर श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट (रजि.) व श्री श्याम कला मंडल के पदाधिकारियों ने पूरे प्रबंध किए हैं। इस आयोजन को लेकर न केवल पूरे मंदिर को बल्कि शहर के सभी चौक चौराहों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। इस फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन शनिवार को शहर में ध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें देशभर से आए सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। यह ध्वजा यात्रा शहर के तलवाड़ा चौक स्थित बाबा श्रीरामदेव मंदिर से प्रारंभहोकर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों व बाजारों से होती हुई प्राचीन श्री श्याम मंदिर पहुंची। ध्वजा यात्रा में शामिल सैंकड़ो महिला पुरुषों ने अपने हाथों में बाबा का पवित्र निशान उठा रखा था वही सैकड़ो महिलाओं ने अपने सर पर बाबा का पवित्र कलश
उठाया हुआ था। बैंड बाजा, ढोल नगाड़ा व भजनों की धुन पर नाचते गाते, श्रद्धालु जहां से भी होकर गुजरे सड़क के दोनों किनारो पर खड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। कई जगह पर उन पर छतो पर खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कि वहीं कई जगह पर लोगों ने प्रसाद भी बांटा। इस ध्वजा यात्रा से पूरा शहर ही श्री श्याममय हो उठा। यात्रा के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। यह उत्सव आगामी 25 फरवरी तक चलेगा। आज रविवार सुबह 12 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री
श्याम प्रभु का अखंण्ड ज्योति पाठ किया जिसमें विशाखापट्टनम से पधारे नरेश शर्मा और सैंकडो श्याम प्रेमी अपनी मधुर वाणी में बाबा का सामूहिक पाठ किया । इस कार्यक्रम में इस अखंड पाठ के रचयिता श्रीचंद शर्मा (डूंगराना वाले) स्वयं उपस्थित हुए हजारों की तादाद में महिला पुरुषों ने श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ को सुना यह शाम तक निर्वाध रूप से चलता रहा। इसके बाद कल24 फरवरी सोमवार को शहर में श्री श्याम प्रभू की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो श्री श्याम मंदिर से सुबह 10 बजे आरंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए देर शाम को पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में देश भर के विभिन्न भागों से आये
हजारों की संख्या में श्रद्धालु, बैंड बाजे, शहनाई वादक, राजस्थानी डफ , सुंदर-सुंदर झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। रात्रि को श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाकर बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा जिसमें श्री श्याम मंदिर खाटू धाम के महंत श्री मोहनदास महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। जागरण में श्री श्याम बाबा के भजनामृत की वर्षा के लिए खलीलाबाद (उत्तर प्रदेश) से हरमोहिंदर सिंह रोमी, लुधियाना (पंजाब) से सुश्री तृप्ति लढा, पटियाला (पंजाब) से विशाल शैली व जयपुर (राजस्थान) से सौरभ शर्मा को आमंत्रित किया गया है, जो पूरी रात्रि श्याम बाबा का अपने मुखारविंद द्वारा भजन गाकर श्रोता श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे.
कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन 25 फरवरी को सुबह 5 बजे बाबा की मंगला आरती होगी व 56 भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भण्डारा लगाया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक

Leave A Reply

Your email address will not be published.