रिपोर्ट: परविंदर सिंह, ठोबरियां गांव:
करीवाला, रानियां में आज 13-13 क्लब की ओर से दूसरा दस्तार (पगड़ी) मुकाबला आयोजित किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच गुरमेज सिंह मांगेवाला, मुकाबले के जज अजय सिंह सिरसा, पूर्व सरपंच बुटा सिंह, बलराज सिंह, बाबा केवल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में से एकमजीत सिंह, दर्शजीत सिंह, अरमान सिंह, गुरतेज सिंह, हर्षदीप सिंह, चंदनप्रीत सिंह आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। जिन बच्चों ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया, उन्हें नगद राशि और टॉफियां देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने पर जोर दिया और सिख परंपराओं व सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने की दिशा में इस प्रयास की सराहना की।