Asafpur: मृतक आकाश की हत्या में दूसरा आरोपी पान सिंह गिरफ्तार, जेल भेजा गया

  • रिपोर्ट: दानवीर सिंह

आसफपुर: थाना फैजगंज क्षेत्र के गांव बासौमी में प्रेम प्रसंग के चलते 13 अक्टूबर को जनपद मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव नानपुर निवासी आकाश की हत्या कर उसका शव घूर के गड्ढे में दबा दिया गया था। इस मामले में मृतक आकाश के पिता विजय पाल ने 16 अक्टूबर को पान सिंह पुत्र कृष्ण पाल के विरुद्ध थाना फैजगंज बेहटा में शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार को बदायूं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, बिसौली क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र, थाना प्रभारी जवाहर लाल वर्मा और आसफपुर चौकी प्रभारी भूप सिंह की टीम ने आरोपी पान सिंह को गांव द्वंदपुर तिराहे के निकट यात्री शेड के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने फावड़े से गड्ढा खोदकर आकाश के शव को घर में दबा दिया था। आरोपी पान सिंह पर थाना फैजगंज बेहटा में कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी जवाहर लाल वर्मा, पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह, मलखान सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, आकाश चौधरी और राहुल कुमार मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.