एसडीएम सुबोध कुमार ने शिक्षक बन परखा बच्चों का शैक्षिक स्तर
प्राथमिक विद्यालय नंबर एक का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर
मीरापुर। कस्बे के सराय गेट के निकट स्थित प्राथमिक विद्यालय नम्बर 1 में एसडीएम जानसठ के औचक निरीक्षण से विद्यालय में हडकंप मच गया। एसडीएम ने विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद कक्षा निपुण मिशन के अंतर्गत पढ़ रहे कक्षा तीन के बच्चों का शिक्षक बनकर शैक्षिक स्तर परखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मीरापुर के सराय गेट के स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में अचानक से पहुचे एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार को देखकर विद्यालय में हड़कम्प मच गया। इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ से पूछताछकर विद्यालय का गहनता से निरीक्षण किया तथा विद्यालय अभिलेखों की जांच की।
उन्होंने बच्चों की व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजिका व मिड डे मील सहित कई अभिलेखों की गहनता से जांच की। इसके बाद एसडीएम ने खुद शिक्षक बनकर कक्षा तीन के बच्चों को गणित का पाठ पढ़ाया तथा निपुण मिशन के अंतर्गत पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर जांचने के लिए ब्लैक बोर्ड पर हिंदी के प्रश्न व गणित के सवाल लिखकर छात्र-छात्राओं से उन्हें हल कराए। इस दौरान छात्रा अवनी व शुऐब ने जब प्रश्नों के सही उत्तर लिखे। तो कक्षा में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। वही एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान स्टाफ में हडकंप मचा रहा।