मीरापुरः मुकल्लमपुरा मे तालाब व रास्ते की सरकारी भूमि पर कब्जा कर प्लाट काटकर कालोनी बनाई जा रही थी। एसडीएम सुबोध कुमार ने मौके पर पहुँचकर भूमि की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा ध्वस्त करा दिया। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि गांव कैथोडा के मजरा मुकल्लमपुरा स्थित खसरा संख्या 618 भूमि तालाब में दर्ज है। भूमि की पैमाईश कराई गई तो आशियाना नामक कॉलोनी में तालाब,रास्ता व कल्लर की ढ़ाई बीघा भूमि पर भराव कर प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था। एसडीएम सुबोध कुमार ने तहसीलदार सतीश चंद बघेल,नायब तहसीलदार अजय सिंह,राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा व लेखपाल ओमबीर को साथ लेकर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया तथा जेसीबी के माध्यम से तालाब की खुदाई प्रारम्भ कराई। वहीं एक अन्य प्लॉटिंग खसरा संख्या 845 महामाई देवी स्थान को भी अवैध प्लॉटिंग में शामिल कर लिया गया था टीम ने बुल्डोजर की मदद से उक्त स्थान को भी कब्जामुक्त कराया। एसडीएम सुबोध कुमार ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराने के निर्देश दिए हैं।