एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने जनपद के गांवो का किया निरीक्षण, ग्रामिणों ने खनन की समस्याओं से कराया अवगत
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशानुसार एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता ने ग्राम मिलक सिकरोल, वहपुरी, घनश्यामपुर और मड़ैयान जोलपुर का निरीक्षण किया।
इन गांवों में रहने वाले लोगों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को खनन से जुड़ी समस्या के बारे में अवगत कराया था।
ग्रामीणजनों द्वारा दिए गए शिकायतीपत्र में गाँव से करीब 200 मीटर दूर खनन होने और खनन करने वालों द्वारा दबंगाई दिखाने के बारे में शिकायत की गयी थी।
जिलाधिकारी द्वारा शिकायत का त्वरित समाधान कराने के लिए एसडीएम सदर को तत्काल मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा। मौके पर पहुंचकर एसडीएम ने ग्रामीणजनों से पूरे प्रकरण के बारे में जाना।
ग्रामीणजनों ने बताया कि किसी ओएसएस कंपनी द्वारा रात्रि में खनन किया जा रहा है। एसडीएम सदर ने स्थलीय निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी को पूरे प्रकरण के बारे में बताया कि इस स्थल पर खनन से सम्बंधित कोई परमीशन जारी नही की गई है इसलिए अवैध खनन के आकलन के लिए पैमाइश की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है। पैमाइश के उपरांत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।