- मंजय वर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश जनपद मिर्जापुर अंतर्गत नटवां तिरहा पर ट्राफिक मजिस्ट्रेट, SDM चुनार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर हेमन्त कुमार, तहसीलदार जूडिशल सदर आशीष कुमार पांडेय के साथ CO सिटी एवं ट्राफिक इंस्पेक्टर V K सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ नटवां तरहा पर तैनात रहें। नटवा तरहा से पूर्वोत्तर राज्यों,पूर्वी राज्यों एवं दक्षिणी-पश्चिमी राज्यों की श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में गाड़ियां निकल रहीं हैं