एसडीएम जानसाठ की अनोखी पहल आमजन की समस्याओ का गावो में चोपाल लगाकर निस्तारण किया

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट।

जानसठ उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार व तहसीलदार प्रवीण कुमार द्वारा तहसील जानसठ में थाना दिवस के बाद बेहडा सादात और गांव कुतुबपुर में एक चौपाल का आयोजन किया जहां उपस्थित लोगो की अपने पूरे तहसील स्टॉफ के साथ ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी। एसडीएम सुबोध कुमार ने बेहडा सादात में मिली दो शिकायतें भूमि सम्बंधी तथा सर‌कारी कुल 8 शिकायते भूमि पर अवैध कब्जे की एक शिकायत खतौनी में नाम दर्ज न मिलने तथा न होने, एक शिकायत राशत अन्य शिकायते ग्राम विकास विभाग से प्राप्त हुई। 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया | और अवेध कब्जे को भूमि पैमाइश कराकर हटवा दिया गया। वही तहसीलदार के नेतृत्व में गांव कुतुबपुर में सरकारी रास्ते से अतिक्रमण को हटा दिया तथा सरकारी जमीन पर कई बीघा जमीन पर फसल बोई पायी गई को सम्बंधित को २ दिन में फसल काटने की चेतावनी दी गयी अन्यथा उसे नष्ट कर दिया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसण में तहसील प्रशासन द्वारा भूमि विवादों की निपटाने की यह अनूठी पहल रही जिसे बखूभी पहली बार एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा शत प्रतिशत निभाया गया और निस्तारण किया गया इस मौके पर नायब तहसीलदार अजय व विपिन सहित सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.