सिकंदराबाद । शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद द्वारा चोला रोड़ स्थित अटल आवासीय विधालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को दिये जाने वाले खाने को बच्चो के साथ खाकर उसकी गुणवत्ता की जाँच की जिसको सही पाया गया।
इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को भी जाँचा और परखा गया जो सही पायी गयी। इस दौरान एसडीएम ने बच्चों से बात की और उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। बच्चों ने विद्यालय प्रशासन की तारीफ़ की और कहा कि विधालय में उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बच्चो की तरफ से कोई कमी नहीं बताई। इस दौरान तहसीलदार बीबी सिंह सहित विद्दालय के सभी लोग मौजूद रहे।