स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी की घटना सुलझी,आरोपी काबू,चोरीशुदा गाड़ी बरामद  

पूछताछ में राजस्थान क्षेत्र से चोरी हुई पिकअप गाड़ी की वारदात भी सुलझी 

ऐलनाबाद,18 फरवरी( एम पी भार्गव) सम्पति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी व्हीकल स्टाफ पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जूटाते हुए जेजे कालोनी सिरसा क्षेत्र से हुई स्कॉर्पियों चोरी की घटना के मामले में एक आरोपी को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि अजय पुत्र श्री सतनाम चन्द निवासी झोरड़नाली जिला सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया था कि बीती 29 नंबर 2024 को अनाज मंडी सिरसा में दुकान के पीछे स्कार्पियों गाड़ी खडी की थी औऱ सुबह के समय देखा तो हमारी गाडी वहां से गायब मिली,जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया । एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि एंटी व्हीकल थेप्ट स्टाफ की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को नाकाबंदी कर समान्य हस्पताल सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया । सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान राजस्थान के साहवा बस स्टैंड से एक पिकअप गाड़ी चुराना भी स्वीकार किया है जिसको आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर इस संबंध में राजस्थान पुलिस को सुचित किया गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.