क्यूब रूट्स फाउंडेशन और गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्रा लि कंपनी के द्वारा प्रतिभावान छात्रों को किया गया छात्रवृति का वितरण

सिकंदराबाद- 29 दिसंबर को क्यूब रूट्स फाउंडेशन और गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्र लि कंपनी के द्वारा प्रतिभावान छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत छात्रवृति वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 49 विद्यार्थियों को 10,000 रुपए का चैक तथा सर्टिफिकेट वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया है।
परियोजना प्रमुख, गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे, अनिरुद्ध सिंह ने बताया की कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गाजियाबाद अलीगढ़ प्रोजेक्ट पर कई कार्य किये जा रहे हैं। अनुज मैत्रेय, हेड क्यूब रूट्स सोशल इनिशिएटिव के द्वारा देश में सामाजिक उत्थान के लिए चलाये जा रहे कई कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि क्यूब रूट्स फाउंडेशन के द्वारा मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किये जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार ए डी एम, बुलंदशहर, प्रफुल कुमार, जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एस डी एम सिकंदराबाद, दिनेश कुमार, SHO सिकंदराबाद, वी के सिंह, टीम लीडर एन एच, अंकित जैन, सीएफओ क्यूब हाइवेज, अवधेश कुमार, परियोजना प्रबंधक, गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे तथा विभिन्न स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.