4130 रुपए की सट्टा राशि व 66 बोतल अवैध शराब बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार
सिरसा पुलिस का गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी
ऐलनाबाद, (एम.पी. भार्गव) : सिरसा जिला पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4130 रुपये की सट्टा राशि और 66 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई जिला की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर की गई।
गांव मोचीवाली में युवक से 17 बोतल शराब बरामद
डिंग थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी गांव मोचीवाली में एक युवक प्लास्टिक का बैग लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 17 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
नानकपुर व सुरतिया गांव से शराब के साथ दो गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने गांव नानकपुर से गोविंद पुत्र बिंद्रपाल को 21 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा। वहीं, रोड़ी थाना पुलिस ने रण सिंह पुत्र काका सिंह, निवासी गांव सुरतिया को 15 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
हुड्डा सेक्टर 19 में भी पकड़ी गई अवैध शराब
सिविल लाइन थाना पुलिस ने हुड्डा सेक्टर 19, सिरसा से सोनू पुत्र राजकुमार को रेलवे फाटक के पास 13 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।
सट्टा खाईवाली के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने एमआईटीसी कॉलोनी सिरसा से गुलशन पुत्र प्रकाश को 1260 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया।
एक अन्य कार्रवाई में मंगतराम पुत्र चुन्नीलाल को रेलवे फाटक सिरसा से 1050 रुपये की सट्टा राशि के साथ पकड़ा गया।
शहर थाना पुलिस ने सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश को 1230 रुपये की सट्टा राशि सहित गिरफ्तार किया।
वहीं ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गौशाला मोड़, ऐलनाबाद से मक्खन कुमार पुत्र देवकरण को 590 रुपये की सट्टा राशि के साथ काबू किया।
आरोपियों पर दर्ज हुए मुकदमे, जांच जारी
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की अपील: अवैध गतिविधियों की सूचना बेझिझक दें
जिला पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी गैर कानूनी गतिविधि की जानकारी बिना डर के पुलिस को दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।