शिव मंदिर स्कूल किशनपुरा में महाशिवरात्रि पर सत्संग का आयोजन
शिव विद्या मंदिर स्कूल मैनेजमेंट ने 40,421रुपए गौशाला मे किया दान
ऐलनाबाद,26फरवरी (एम पी भार्गव ):खंड के गांव किशनपुरा के शिव विद्या मंदिर स्कूल में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें गंगानगर से हंसराज गिरी जी महाराज भजन गायक,सत्यनारायण शर्मा हनुमानगढ,साजन राम मिठ्ठीसुरेरा एड पार्टी ने भजन कीर्तन से आए हुए श्रोता श्रद्धालुओं का भजनों से मन मोह लिया. इस मौके पर बातचीत करते हुए श्री हंस गिरी जी महाराज गंगानगर,सत्यनारायण शर्मा हनुमानगढ़ व स्कूल डायरेक्टर कृष्ण सहारण ने बातचीत करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि जैसे महापर्व पर विद्यालय प्रांगण में सत्संग के दौरान ना केवल रामका नाम लिया जाता है बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों पर भी कही ना कहीं शिक्षा के साथ-साथ राम नाम भगवान के नाम के प्रति ध्यान केंद्रित होताहै और मनुष्य का मन ध्यान एकाग्रता मे होता है. जिससे मनुष्य के दिमाग में नेगेटिव बातें ना आकर पॉजिटिव शक्ति का संचार होता है,इस प्रकार के सत्संग जैसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से विकास होता है।इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर कृष्ण सहारण ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वहीं नशो से दूर रहने के लिए जागरूक भी किया व भक्त जनो व सत्संग प्रेमी भजनो पर नाच गाकर सत्संग का आनंद लिया।इस मौके पर शिव विधा मंदिर स्कूल संरक्षक बनवारी लाल सहारण ने श्री कृष्ण गौशाला, ढाणी शेरावाली रोड में 40,421 रुपए का गौंवश के लिए दान किया जिस पर सभी भक्तजनों व सत्संग प्रेमियों सहित भजन मंडली ने स्कूल प्रबंधक कमेटी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल संरक्षक बनवारी लाल सहारण, डायरेक्टर कृष्ण सहारण,काशीराम सहारण,मोहनलाल,मागेराम, आत्माराम,सतवीर,सुनिता,नीतू,तनु रानी,सरपंच प्रतिनिधि सजय भादू,सहित समस्त स्कूल मैनेजमेंट सत्संग प्रेमी व ग्रामीण मौजूद रहे।