रामपुर के सैदनगर ब्लॉक स्थित कंपोजिट स्कूल में सरावा संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
"स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास" / खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक - मदन लाल वर्मा
रामपुर के सैदनगर ब्लॉक स्थित कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में विभागीय कैलेंडर के अनुसार सरावा न्याय पंचायत स्तरीय संकुल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सैदनगर के खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा ने बालक और बालिका वर्ग की 50 मीटर और 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया।
प्रतियोगिता में सरावा न्याय पंचायत के सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल प्रांगण में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मदन लाल वर्मा ने कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों का अत्यधिक महत्व है, इसलिए खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं।”
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्राथमिक स्तर:
50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – अर्सलान, कक्षा 4, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
50 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – महक, कक्षा 5, प्रा० वि० नवीगंज फैजगंज
कबड्डी (बालक वर्ग): प्रथम – कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
लंबी कूद (बालक वर्ग): प्रथम – दीपांशु, कक्षा 4, प्रा० वि० बैंजना
लंबी कूद (बालिका वर्ग): प्रथम – नीलम, कक्षा 5, प्रा० वि० नवीगंज फैजगंज
उच्च प्राथमिक स्तर:
100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम – शगुन, कक्षा 8, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम – आलिया, कक्षा 8, उ० प्रा० वि० सूरत सिंह पुर
लंबी कूद (बालक वर्ग): प्रथम – अरबाज, कक्षा 8, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
लंबी कूद (बालिका वर्ग): प्रथम – आलिया, कक्षा 8, उ० प्रा० वि० सूरत सिंह पुर
ऊंची कूद (बालक वर्ग): प्रथम – अयान, कक्षा 6, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
कबड्डी (बालक वर्ग): प्रथम – कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
कबड्डी (बालिका वर्ग): प्रथम – उ० प्रा० वि० सूरत सिंह पुर
चक्का फेंक (बालक वर्ग): प्रथम – अरबाज, कक्षा 8, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
चक्का फेंक (बालिका वर्ग): प्रथम – नादिरा, कक्षा 8, उ० प्रा० वि० सूरत सिंह पुर
गोला फेंक (बालक वर्ग): प्रथम – अरबाज, कक्षा 8, कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
गोला फेंक (बालिका वर्ग): प्रथम – नादिरा, कक्षा 8, उ० प्रा० वि० सूरत सिंह पुर
खो-खो (बालक वर्ग): प्रथम – कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर
इस अवसर पर संकुल क्रीड़ा नोडल शिक्षक चिरंजीव गुड्डू, अमरपाल सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका अनीसा लतीफ, ब्लॉक पीटीआई वीर सिंह, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।