संत निरंकारी मंडल द्वारा की गई तहसील परिसर की सफाई..महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन
तिजारा 23 फरवरी 2025, गुरु पूजा दिवस के मौके पर आज तिजारा के संत निरंकारी मंडल द्वारा तहसील परिसर एवं एसडीएम कार्यालय की पूर्ण रूप से सफाई की गई। इस अवसर पर सेवादल की बहनों और भाइयों द्वारा परिसर की प्रातः 7:00 बजे से ही सफाई व्यवस्था शुरू की गई जो 12:00 बजे तक चलती रही और तहसील परिसर को एकदम साफ सुथरा कर दिया गया इस अवसर पर सेवा दल के संचालक दिलीप सिंह यादव ने कहा कि पूरे विश्व में आज के दिन सेवा भावना के तहत स्वयंसेवको द्वारा सफाई का कार्य किया जाता है, यहां तक की कुंभ मेला एवं दिल्ली में यमुना नदी की सफाई का कार्य भी सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण किया जाता है। इस अवसर पर मुखी महात्मा श्याम लाल जी, संचालक दिलीप सिंह यादव, धर्मवीर पालीवाल जी, प्यारेलाल जी, प्रदीप शर्मा, राजकुमार जी, रक्तबीर रामनिवास यादव, बहिन मीना जी, सरला जी, कौशल्या जी, अनोखी देवी, कमलेश, विमल सहित कैलाशो सहित करीब 50-60 बहिनें और भाई उपस्थित रहे।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होगा विशाल भंडारे का आयोजन
अलवर की कंपनी बाग में वृक्ष जीवन रक्षक कार्यकारिणी द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, यह भंडारा दिनांक 25 फरवरी 2025 बार मंगलवार समय प्रातः 9:15 बजे से शुरू होकर भक्तों के आने तक जारी रहेगा। सभी अलवर शहर एवं सभी क्षेत्रवासियों के के शिव भक्तों से अनुरोध है कि कृपया ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जो विशाल भंडारा हो रहा है, उसमें भाग लें तथा तन मन से सेवा करें और प्रसाद ग्रहण करें। यह निवेदन समस्त कंपनी बाग वृक्ष जीवन रक्षक कार्यकारिणी द्वारा किया गया है।