तालाब पर बने मदरसे को हटाने के लिए सनातन हिंदू वाहिनी ने S D M को सौंपा ज्ञापन

मोदीनगर, 13 फरवरी 2025 – सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी के निर्देश एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री संजयनाथ जी के आदेश पर मेरठ मंडल अध्यक्ष राज वर्मा के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की जोहड़ की जमीन को मुक्त कराने हेतु मोदीनगर की उप-जिलाधिकारी (S D M) महोदया को ज्ञापन सौंपा गया।

सारा रोड, मोदीनगर स्थित एक बड़े तालाब पर लंबे समय से अवैध रूप से मदरसे का निर्माण जारी है। यह तालाब सिंचाई विभाग की जोहड़ की जमीन के अंतर्गत आता है और स्थानीय निवासियों के लिए जलस्रोत के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। गर्मियों में जलस्तर कम होने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लगभग एक वर्ष पूर्व सरकार द्वारा इस तालाब के सौंदर्यीकरण का आदेश जारी किया गया था। प्रशासन ने पूर्व S D M के निर्देश पर मदरसे को हटाने और तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश भी जारी किए थे। इसके अलावा, 1,93,200 रुपये की दंडात्मक वसूली का भी निर्देश दिया गया था। लेकिन, अज्ञात कारणों से आज तक इस आदेश का पालन नहीं किया गया और न ही मदरसे को हटाया गया।

स्थानीय निवासियों की मांग पर सनातन हिंदू वाहिनी संगठन ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया और S D M महोदया को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द मदरसे को ध्वस्त करने और तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष नरेश, तहसील सह सचिव गौपाल, एडवोकेट अरुण कुमार, डिंपल, रवि, धीरेन्द्र शर्मा, पंकज कंसल, विक्रम, संजय माहेश्वरी सहित अन्य कई पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

S D M महोदया ने आश्वासन दिया कि इस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को जल्द ध्वस्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.