बदायूँ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन: जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुनी जनमानस की समस्याएं

बदायूँ : 15 फरवरी 2025 को तहसील सदर में जिला मजिस्ट्रेट निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद उपस्थित होकर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकांश शिकायतों का निस्तारण किया।

शिकायतों के निष्पक्ष और न्यायोचित निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिकायतों की निष्पक्ष जांच और विधिक निस्तारण करने के आदेश दिए। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस का प्रभावी आयोजन

इसके अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के.के. सरोज ने तहसील बिसौली में समाधान दिवस आयोजित किया, वहीं अन्य सभी तहसीलों में संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनका प्रभावी निस्तारण कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.