संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को बताया ‘मोदी भक्त’, फिर मांगी माफी, जानें कैसे करेंगे पश्चाताप

नई दिल्ली। जहां एक तरफ 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच, पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिससे सियासत में खलबली मच गई. दरअसल पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा उड़िया भाषा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे . इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को भगवान का भक्त कहने के बजाय भगवान जगन्नाथ को ‘मोदी भक्त’ कह दिया. संबित पात्रा अपने इस बयान के बाद विपक्षी दलों की नजर में चढ गए और जमकर पात्रा की आलोचना हुई. सियासत गरमा गई और अब विपक्षी नेता ने अपनी- अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

भक्तों की भावना और आस्था को ठेस पहुंची: सीएम पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखते है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. उन्होंने कहा कि महाप्रभु को एक इंसान का भक्त कहना, भगवान का अपमान है. पटनायक ने कहा कि ऐसे बयानों से दुनियाभर के जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की भावना और आस्था को ठेस पहुंची है.

उन्होंने आगे कहा ‘…कि भगवान जगन्नाथ उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े और महान प्रतीक हैं. मैं पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार की ओर से दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं और बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक बयानबाजी से ऊपर रखने की अपील करता हूं.

पाप की लंका का पतन नज़दीक है: राहुल गांधी
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नज़दीक है. करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है.

भगवान को मोदी का भक्त कहना अपमान: सीएम केजरीवाल
इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा- मैं बीजेपी के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्होंने ये सोचना चालू कर दिया है कि वो भगवान से भी ऊपर हैं. ये अहंकार की पराकाष्ठा है. भगवान को मोदी का भक्त कहना भगवान का अपमान है.

बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने मांगी माफी, करेंगे पश्चाताप
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा ने अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगले तीन दिनों तक वे इस भूल का पश्चाताप करेंगे.
संबित पात्रा ने सोमवार की रात को अपने इस बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि मैं पश्चाताप करते हुए अगले 3 दिन तक उपवास करूंगा. इसके बाद करीब रात 1 बजे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, ‘ महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.’

https://x.com/sambitswaraj/status/1792636303030272340

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.