रामपुर में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम रविंद्र कुमार से की मुलाकात

Holi Ad3

रामपुर। प्रतिनिधिमंडल ने प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौपा। उसमें मांग करते हुए कहा कि सपा कार्यालय दारुल आवाम पर ताला और सील लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को पूर्वक समाजवादी सरकार ने पुराने मुर्तुजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन भूमि 41181 वर्ग फुट के आवंटित पेट को रद्द कर दिया गया उक्त भवन भूमि को खाली करने का नोटिस जिला विद्यालय निदेशक द्वारा जोहर ट्रस्ट को 2023 को जारी कर एक सप्ताह का समय दिया गया समय सीमा समाप्ति के पश्चात उक्त भवन भूमि पर रामपुर प्रशासन द्वारा दिनांक 10 11 2023 को कब्ज ली जाने की कार्रवाई की गई जिसमें रामपुर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य और एडिशनल एसपी डॉक्टर संसार सिंह सीओ सिटी अरुण कुमार पुलिस के साथ उक्त स्थान के पड़ोस में स्थित समाजवादी पार्टी रामपुर के कार्यालय में आ गए कार्यालय को उक्त भूमि भवन का हिस्सा बात कर खाली करने को कहने लगे जबकि उक्त अधिकारियों को समाजवादी पार्टी कार्यालय का अलग स्वामित्व वक्त संपत्ति होने तथा कार्यालय के किराए पर होने के पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत किए गए बताया गया कि समाजवादी पार्टी कार्यालय का उक्त पत्ते से संपत्ति से कोई संबंध नहीं है।
इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा जबी सपा नगर अध्यक्ष असिम राजा शाहबाद के पूर्व विधायक विजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Holi Ad2

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.