वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में साक्षी और अनुज रहे चैंपियन, जेएस कॉलेज में आयोजित की गई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
सिकंदराबाद – नगर की जेएस कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रा साक्षी और छात्र अनुज शर्मा चैंपियन रहे।
शुक्रवार को जेएस कॉलेज के मैदान पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्रबंधक नितिन भटनागर एवं प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया ।नितिन भटनागर ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। जिससे बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होता है| खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी प्रोफेसर होशियार सिंह ने बताया कि बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अंकुश कुमार प्रथम,ललित द्वितीय, सोनू तृतीय, रहे| 200 मीटर दौड़ में अनुज शर्मा प्रथम, सचिन सोलंकी द्वितीय, बॉबी कुमार तृतीय रहे | 400 मीटर दौड़ में ऋतिक महावीर प्रथम, विकास द्वितीय,अनुज शर्मा तृतीय रहे | 800 मीटर दौड़ में सुशील प्रथम, मोहित सागर द्वितीय, ऋतिक मणि तृतीय रहे|. 1500 मीटर दौड़ में सुशील प्रथम,अनुज शर्मा द्वितीय और मोहित कुमार तृतीय स्थान पर रहे| वहीं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम , शिवानी भाटी द्वितीय और अंजलि तृतीय रही | 200 मीटर दौड़ में साक्षी प्रथम, निक्की द्वितीय और ज्योति तृतीय रही| 400 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम, अंजलि द्वितीय और अंजलि तृतीय रही |
800 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम ,ज्योति द्वितीय और अंजलि तृतीय रही| 1500 मीटर दौड़ में ज्योति प्रथम, अंजलि द्वितीय और काजल तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में शैलेश शर्मा प्रथम, अनुज शर्मा द्वितीय और मनीष वर्मा तृतीय स्थान पर रहे| वहीं बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम , ज्योति द्वितीय और रेनू तृतीय स्थान पर रहे| लम्बी कूद में बालक वर्ग में अनुज शर्मा प्रथम,देव देवराज जोशी द्वितीय और मनीष वर्मा तीसरे स्थान पर रहे वहीं बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम,ज्योति द्वितीय और रेनू तृतीय स्थान पर रहे। गोला फैंक में बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम,अंजलि द्वितीय और साक्षी सागर तृतीय रही| तस्तरी फेंक में साक्षी प्रथम,अंजलि द्वितीय और ज्योति तीसरे स्थान पर रहे | भाला फेंक में ज्योति प्रथम ,साक्षी द्वितीय और काजल तृतीय स्थान पर रहे | वहीं बालक वर्ग में गोला फेंक में हर्ष कुमार प्रथम, सोनू द्वितीय और आशुतोष जोशी तृतीय स्थान पर रहे | भाला फेंक में देवराज जोशी प्रथम, निशु भाटी द्वितीय और सुशील तृतीय स्थान पर रहे| वहीं तस्तरी फेंक में शकीरा प्रथम, देवराज जोशी द्वितीय और सोनू तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ मुज़फ्फर हुसैन, डॉ अरविन्द कुमार, श्वेता शर्मा, निधि सारस्वत, अंजलि सिंह, वरुण त्यागी, मयंक सक्सेना, नीरज कुमार, आमिर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा|