संत प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा पर नहीं निकले, रोने लगे भक्त

  • रिपोर्ट: मंजय वर्मा

संत प्रेमानंद जी महाराज का गुरुवार-शुक्रवार की रात अचानक से स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिससे भक्तों में चिंता का माहौल बन गया। स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण संत प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी नियमित पदयात्रा पर निकलने से मना कर दिया। इस अचानक घटनाक्रम से आश्रम के परिकर भक्तों से दर्शन के लिए खड़े रहने की अपील करते हुए उन्हें वापस जाने को कहा।

इस वजह से सैकड़ों भक्तों को दर्शन से वंचित रहना पड़ा और कुछ भक्त तो फूट-फूट कर रोने लगे। प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों के लिए यह एक बहुत ही दुखद क्षण था। भक्तों का विश्वास और श्रद्धा इतनी गहरी थी कि इस अप्रत्याशित घटना ने उन्हें भावुक कर दिया।

यह पहली बार नहीं है जब संत महाराज की तबीयत खराब हुई है। इससे पहले 7 फरवरी को भी उनकी सेहत बिगड़ी थी। ज्ञात हो कि संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं और वे नियमित रूप से डायलिसिस करवाते हैं।

अब भक्तों ने राधारानी से प्रार्थना की है कि संत महाराज जी का स्वास्थ्य शीघ्र ठीक हो और वे फिर से स्वस्थ होकर भक्तों को आशीर्वाद दे सकें।

भक्तों की प्रार्थनाओं में पूरे आश्रम में एक ही भावना है – “महाराज जी जल्द ठीक हो जाएं और हमें उनके दर्शन का सौभाग्य मिले।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.