सैनी सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन, 16 जोड़ें का विवाह बंधन में बंधे 

तिजारा – सैनी आदर्श सामूहिक विवाह समिति तिजारा की ओर से रविवार को जैन फार्म हाउस में तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम अनुसार प्रात: 9:00 बजे सैनी स्कूल से बैंड नगाड़े के साथ बारात निकासी प्रारंभ हुई।
आतिशबाजी व ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की गई। बारात का रास्तों में विभिन्न संगठन एवं समाज के जाटव समाज , ब्राह्मण समाज , व्यापार संघ द्वारा
ठंडाई पिलाई गई ।
रामनवमी के उपलक्ष में राम दरबार की आकर्षक झांकी शामिल हुई । बारात के विवाह स्थल एमपी जैन फार्म हाउस तिजारा पर पहुंचने पर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । स्थानीय व भारिय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
वरमाला कार्यक्रम में विवाह गीतों से सारा माहौल भाव विभोर हो गया, पंडित द्वारा वर व वधुओं का मंत्रोच्चारण के साथ पाणी ग्रहण संस्कार संपन्न कराया । लोगों द्वारा ढेरों उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम की अतिथियों द्वारा वन मंत्री संजय शर्मा, स्थानीय विधायक बाबा बालक नाथ के द्वारा जीवन दंपति जीवन को सुखी से सुखी व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया
विदाई समारोह में कन्यादान राशि , आम के पौधे देकर से प्रत्येक जोड़े ससम्मान विदाक्ष किया गया।
इस कार्यक्रम में अलवर ,फिरोजपुर , नौगांवा , रामगढ़ , किशनगढ़ , खैरथल , हरसोली , बानसूर , कोटपूतली ,बहरोड कोटकासिम धारूहेड़ा , ताउडू , भिवाड़ीआदि स्थानों
सभी अतिथि का कमेटी द्वारा चेयरमेन रिंकू सैनी, जसवीर सैनी ,भारती सैनी, बंसी सैनी,धारा सैनी, माला पटका सफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सैनी समाज कृष्ण सैनी , कैप्टन श्योनारायण सैनी , पुरुषोत्तम सैनी, कोषाध्यक्ष पूर्व पार्षद मंगतूराम सैनी , हनुमान सैनी , सुभाष सैनी, इंजि.तेजपाल सैनी , पदमचंद सैनी , समाज सेवी जीतू उर्फ जितेंद्र सैनी, सैनी विकास मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी, रामलीला पूर्व कमेटी अध्यक्ष राजू उर्फ राजेंद्र सैनी, सहित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.