ऐलनाबाद,20फरवरी( एम पी भार्गव): जिला की थाना सदर सिरसा पुलिस ने जांच के दौरान गांव बेगू में स्थित एक क्लीनिक से हुई लैपटॉप चोरी की घटना को सुलझाते हुए दो युवकों को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलविंद्र सिंह पुत्र बूटा सिंह व राजपाल उर्फ राजा पुत्र मांगे राम निवासियान गांव शाहपुर बेगू जिला सिरसा के रुप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि राज कुमार पुत्र महेन्द्र पाल निवासी सैक्टर-20 हुडडा सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव बेगू में कृष्णा हैल्थ केयर के नाम से उसका बेटा एक क्लीनिक चलाता है,बीती 4 फरवरी की रात्रि को अज्ञात युवक घर में बने क्लीनिक में घूस कर लैपटॉप चोरी करके ले गए । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सदर थाना सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । उन्होंने बताया कि सदर थाना की एक पुलिस टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपीय को शाहपुर बेगू क्षेत्र से काबू कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा लैपटॉप बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।