कई रिकॉर्ड कायम कर चुके धावक जैनुल की पूर्व मंत्री नवेद मियां से मुलाकात

रामपुर। मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से चर्चित राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन और सामाजिक सरोकार के धावक ज़ैनुल आबिदीन ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से मुलाकात की। धावक ने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। दौड़कर ही सेहत सुधारी जा सकती है और बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि रामपुर में भी सामाजिक सरोकार के लिए दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
धावक ज़ैनुल आबिदीन ने नवेद मियां को अपनी प्रतिभा से हासिल किए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड दिखाए और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किए जाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि भारत की सबसे लंबी तिरंगा दौड़ का रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं। वो बारह घंटे ट्रेडमिल पर दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास कर चुके हैं। ⁠720 किलोमीटर की गोल्डन ट्राइएंगल रन रिकॉर्ड दौड़ भी उन्होंने पूरी की है। 120 किमी कारगिल रन टाइगर हिल चैलेंज, 375 किमी ग्वालियर से दिल्ली महिला सशक्तिकरण दौड़ व जैसलमेर से लौंगवाला सौ किमी बॉर्डर रन कर चुके हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां और फैशन और मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़े ऋषभ रस्तोगी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.