मीरापुर में गांधी जयन्ती के अवसर पर ’’रन फॉर यूनिटी’’ दौड प्रतियोगिता का आयोजन 

रिपोर्ट: ऋतु मोहन मीरापुर

मीरापुर। गांधी जयन्ती के अवसर पर कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में (रन फॉर यूनिटी) दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड में प्रदेश के कई जिले के धावको ने प्रतिभाग किया। दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावको को नगद धनराशि, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मीरापुर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में गांधी जयन्ती के अवसर पर (रन फॉर यूनिटी) दौड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दौड में शामिल होने के लिए सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, हापुड व गाजियाबाद के धावको ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि रिहान प्रधान ग्राम सम्भलहेडा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। मीरापुर के चेयरमैन जमील अहमद ने कहा कि नियमित रुप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक सन्तुलन को बनाए रखता है, इसके साथ ही यह हमारे एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति को भी सुधारता है। खेल हमारे एकाग्रता को बढ़ाकर हमारे जीवन को शांतिपूर्ण बनाता है, इसके साथ ही यह हमें किसी भी कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी तैयार करता है।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आस मौहम्मद कैफ ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक पं. वासुदेव शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राहुल शर्मा, राजेश शर्मा, कोमल कुमार, सोनू धीमान, नईम चौधरी, जोगेन्द्र चौधरी, सभासद दिलशाद बहादुर, सरफराज तोमर, सुबोध कुमार, दिलशाद, राशिद, सलीम, शिवकुमार प्रजापति, पं. दीपक कृष्णात्रेय, डा. ताहिर कुरैशी, हाजी महबूब आलम, जान मौहम्मद मेवाती, नजीर अहमद आदि उपस्थित रहे। इस दौरान प्रतियोगिता के आयोजक आफताब आलम, दीपक धीमान व साकिब मेवाती ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रतियागिता में 1500 मीटर में अमित, प्रशान्त, कार्तिक, 800 मीटर में नितिन, आशु व सूरज, 400 मीटर जूनियर वर्ग में अभय, फरदीन व अर्जुन, 400 मीटर सीनियर वर्ग में बिलाल, हर्ष व आदित्य, 400 मीटर बालिक वर्ग में आयशा, काजल व साक्षी तथा 200 मीटर में बिलाल, आदित्य व आर्यन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता धावको नगद धनराशि, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिहान प्रधान, चेयरमैन जमील अहमद व ब्रहमकुमारी अनमोल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

3 Comments
  1. Sonu Dhiman says

    बहुत खूब ऋतुमोहन जी, शानदार कवरेज,

    1. Khabre Junction says

      thank you

  2. Ritu Mohan says

    Thankyou ji

Leave A Reply

Your email address will not be published.