‘नियम नहीं बदले जा सकते’, विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा कि उनके (विनेश फोगाट) लिए नियम नहीं बदले जा सकते।

नेनाद लालोविक ने कहा कि पेरिस 2024 ओलंपिक में अपने 50 किग्रा स्वर्ण पदक मुकाबले के दिन वजन कम करने में विफल रहने के बाद अयोग्य घोषित किए जाने पर विनेश फोगट की निराशा समझ में आती है, लेकिन अपवाद की कोई गुंजाइश नहीं है।

लालोविक ने आगे कहा कि, “हमें नियमों का सम्मान करना होगा। मुझे बहुत दुख है कि उसके साथ क्या हुआ। उसका वजन ज्यादा था, भले ही थोड़े अंतर से लेकिन नियम तो नियम हैं। वजन मापने का काम सार्वजनिक है और सभी एथलीट वहां मौजूद हैं। किसी ऐसे व्यक्ति को प्रतिस्पर्धा में शामिल करना असंभव है, जो वजन के हिसाब से सही नहीं है।”

बुधवार (07 अगस्त) को वजन माप के दौरान 100 ग्राम से थोड़ा अधिक वजन होने के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया। ऐसे में उनको पेरिस ओलंपित में अंतिम स्थान दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.