रुकमणी देवी एजुकेशनल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

सिकंदराबाद – नगर के खत्रीवाड़ा देवी मंदिर स्थित रुकमणी देवी एजुकेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख स्कूल के प्रबंधक घनश्याम सैनी, कोषाध्यक्ष माया सैनी, उपप्रबंधक कुसुम सैनी, उपाध्यक्ष कुनाल सैनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रथम प्रस्तुति सरस्वती वंदना की गई।

इसके बाद स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्शकों को मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में नारी शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश देकर समस्त छात्र छात्राओं के अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में परीक्षा फल में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक घनश्याम सैनी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही विद्यालय के समस्त स्टाफ ने विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सैनी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिव बाबा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के संचालक राजकुमार सैनी उर्फ राजू सैनी का बुके व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। विद्यालय में परीक्षा फल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले छात्र छात्राओ को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मंच के माध्यम से राजकुमार सैनी उर्फ राजू सैनी ने विद्यालय की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक घनश्याम सिंह सैनी ने रुकमणी देवी एजुकेशनल स्कूल के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों पर मां सरस्वती की असीम कृपा रही है और आगे भी ऐसे ही रहेगी। बच्चे यहां से अध्ययन करके जाने के बाद ऊंचाइयों पर जाकर स्कूल को याद करते हैं कभी बच्चों से मुलाकात होती है तो याद करते हैं कि हम कभी रुकमणी देवी एजुकेशनल स्कूल में पढ़े थे।कार्यक्रम का संचालन ईशा शर्मा व विशाल सैनी ने किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.