पीएम मोदी के रिटायरमेंट पर शुरू हुआ बवाल, भाजपा ने सीएम केजरीवाल को दिया करारा जवाब…..यहां जानें किसने क्या कहा..

नई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी और देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर निशाना साधा. सीएम ने कहा- मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि बीजेपी में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा और अगले वर्ष वह खुद 75 साल के हो रहे हैं, यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो वह प्रधानमंत्री किसको बनाएगी? केजरीवाल के इस बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई हैं. आइए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा?

मोदी जी ही बनेंगे फिर से पीएम: अमित शाह
भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कहा- कि अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ‘इंडिया गठबंधन’ वालों को खुश होने की जरूरत नहीं है. मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे, इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. हम 400 पार की तरफ बढ़ रहे हैं और हर बार की तरह इस बार भी मोदी जी ही टर्म पूरी करेगे. मोदी के 75 साल पूरा करने के सवाल पर शाह ने कहा, बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ नहीं है.

केजरीवाल और INDI गठबंधन बौखला गए हैं: जेपी नड्डा
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गए हैं. देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है. प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूंढ रहे हैं.

केवल चुनाव प्रचार के लिए मिली जमानत: बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज का कहना है कि सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए दी गई है और सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा.

दिल्लीवासियों को ठगने का काम किया: वीरेंद्र सचदेवा
वहीं दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 50 हज़ार के मुचलके पर छूटे अरविंद केजरीवाल जो एक फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, दिल्ली सचिवालय में जा नहीं सकते उनसे ऐसी ही बयानबाजी की उम्मीद की जा सकती है. दिल्ली को ठगने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है. उन्हें सोचना चाहिए कि 1 तारीख के बाद क्या होगा. इस्तीफा न देने का एक मात्र कारण यह है कि राजमहल का मोह उनसे नहीं छूटता.

AAP के नेताओं को आज तक जमानत नहीं मिली: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा- अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. उनकी पार्टी के नेता सलाखों के पीछे हैं और आज तक उन्हें जमानत नहीं मिली है, न्यायालय भी इनका समर्थन नहीं कर रहा है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.