महाकुंभ में दुकान लगाने को लेकर बवाल, अखाड़ा परिषद और मुस्लिम जमात आमने-सामने; महंत बोले- हमें मक्का और मदीना…
प्रयागराज: महाकुंभ 2024 में खाने-पीने की दुकानों को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मांग की है कि महाकुंभ में केवल सनातनी ही दुकानें लगाएं और गैर-सनातनियों को अनुमति न दी जाए। इस मांग पर आल इंडिया मुस्लिम जमात ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, इसे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला फैसला बताया है।
मुस्लिम जमात ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि ऐसे बयानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि महाकुंभ के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।
वहीं, अखाड़ा परिषद के एक महंत ने कहा कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है, जैसे मक्का और मदीना में गैर-मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, वैसे ही महाकुंभ में भी सनातनियों के लिए धार्मिक स्थलों पर इस तरह का नियम लागू किया जाना चाहिए।
यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है, और सरकार के लिए महाकुंभ के दौरान साम्प्रदायिक शांति बनाए रखना एक चुनौती बन सकता है।