प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को I.N.D.I.A गठबंधन की चुनावी जनसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस सभा को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधित करना था, लेकिन बवाल के कारण दोनों का संबोधन नहीं हो सका.
फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित इस संयुक्त रैली के दौरान मंच पर भारी अव्यवस्था की वजह से अखिलेश यादव और राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए. समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची. उन्होंने कहा कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे, लेकिन दोनों ने ही सभा को संबोधित नहीं किया.
इस वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अब दोनों नेता यमुनापार के मुंगारी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. इंडिया गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं. वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं.