राजस्थान विधानसभा में देर रात तक हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने सदन में गुजारी रात

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार रात कांग्रेस विधायकों ने हंगामे के बीच सदन में ही डेरा डाल दिया। मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन में ही भोजन किया और रात भी वहीं गुजारी।

कांग्रेस का प्रदर्शन का ऐलान
कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदिरा गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मंत्री अविनाश गहलोत को अपने बयान पर माफी मांगनी होगी।

रातभर सदन में विरोध जारी
हंगामे के कारण सदन में कार्यवाही बाधित रही। कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात सदन में बिताई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी नेताओं का कहना है कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते, वे अपना विरोध जारी रखेंगे।

आगे की रणनीति
कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो विरोध और तेज किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार पर दबाव बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.