अलवर: रोटरी क्लब अलवर द्वारा स्व. श्री दिनेश जैन (पूर्व अध्यक्ष) की स्मृति में आज 7 फरवरी 2025 को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर क्लब की पैथोलॉजी लैब, काला कुआं, अलवर में आयोजित किया गया, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।
46वें स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन
रोटरी क्लब अलवर के अध्यक्ष श्री दीपक कट्टा ने बताया कि क्लब ने 45 वर्ष पूरे कर लिए हैं और आज 46वां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 20 लोगों ने रक्तदान किया।
जरूरतमंदों को मिलेगा ब्लड बैंक से रक्त
रोटरी क्लब अलवर द्वारा अंबेडकर नगर, अलवर में ब्लड बैंक संचालित किया जाता है। इस रक्तदान शिविर में दान किया गया रक्त इसी ब्लड बैंक में संग्रहीत किया जाएगा, ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
श्री कट्टा ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस ब्लड बैंक से सरकारी दरों पर रक्त प्राप्त कर सकता है, जिससे असहाय और जरूरतमंद मरीजों को जीवनदान मिलेगा।
रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कल्याण के लिए रक्तदान और अन्य सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।