क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला रोहित गिरफ्तार

फरीदाबाद : आजकल की तकनीकी दुनिया में जहां टेक्नोलॉजी का सकारात्मक उपयोग हो रहा है, वहीं साइबर ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद में भी ऐसी ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी सिलसिले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने अंबाला से एक आरोपी रोहित कटोच उर्फ राणा को गिरफ्तार किया है, जो क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर ठगी कर रहा था।

ठगी का तरीका और शिकायतकर्ता की शिकायत

साइबर थाना सेन्ट्रल में सेक्टर-14 के एक निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने टेलीग्राम ऐप पर घर बैठे पार्ट-टाइम रुपये कमाने का एक विज्ञापन देखा। इस विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद उसे कई मैसेज मिले और कुछ समय बाद उसे एक टेलग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप से उसे ऑनलाइन क्रिप्टोकरंसी में निवेश करके पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी गई। ग्रुप के सदस्य लगातार निवेश करके मुनाफा कमाने के स्क्रीनशॉट शेयर करते थे। ग्रुप एडमिन ने भी शिकायतकर्ता को पैसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रांजैक्शनों के जरिए 2,36,000 रुपये ठगों के खाते में भेजे। जब उसने पैसे वापस करने की मांग की, तो ठगों ने उसे 2,80,000 रुपये और भेजने को कहा और कुछ समय बाद उस ग्रुप को डिलीट कर दिया।

आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ

शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत साइबर थाना सेन्ट्रल में की, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी रोहित कटोच को अंबाला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस खाते का धारक था और इस खाते में आए रुपयों का 20% अपने पास रखता था, जबकि बाकी रुपये USDT में ठगों के खाते में भेज देता था। इस खाते में ठगी के 2.36 लाख रुपये आए थे। आरोपी को अब एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.