ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव कर्मशाना व ढाणी शेरांवाली में शराब ठेकों पर हुई लूट की वारदातें सुलझी,दो आरोपी काबू  

ऐलनाबाद: .पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित थाना ऐलनाबाद व सीआईए ऐलनाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए ऐलनाबाद थाना क्षेत्र के गांव कर्मशाना व ढाणी शेरांवाली शराब ठेकों पर बीती 20 जनवरी को हथियारों के बल पर हुई हजारों रुपए की लूटपाट की वारदात को सुलझा लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इरफान खान उर्फ फान पुत्र मिर्जा खान निवासी 9 आर पी चक रणजीत पुरा, जिला हनुमानगढ़ व सुदाम उर्फ बुच्चा पुत्र नाजीर खान निवासी 9 आरपी चक्क रणजीत पुरा, हनुमानगढ राजस्थान के रुप में हुई है । ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लोहे की राड बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए ही उक्त वारदातों को अंजाम दिया था । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के तीसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है,जिसे दबिश देकर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटपाट की राशि बरामद की जाएगी । गौरतलब है कि बीती 20 जनवरी की रात्रि को काबू किए गए दोनों आरोपियों तथा उनके एक अन्य साथी ने हथियारों के बल पर थाना क्षेत्र के गांव कर्मशाना में स्थित शराब ठेके पर 35 हजार रुपए की जबकि ढानी शेरांवाली के शराब ठेके पर करीब 15 हजार रुपए की लूटपाट की थी । जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीआईए ऐलनाबाद थाना तथा थाना ऐलनाबाद की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर दोनों वारदातों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.