हथियारों के बल पर बैंक में दिनदहाड़े लूट

बुलंदशहर से हेमंत कुमार की रिपोर्ट।

कोतवाली देहात क्षेत्र के नीमखेड़ा गांव स्थिति इंडियन ओवरसीज बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर स्टाफ को बंधक बनाकर बैंक लूट लिया। दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात से जहां इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं वारदात ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा जरूर कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ फिलहाल खाली बताए जा रहे हैं।


इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में आज दिनदहाड़े असलाह से लैस बाइक सवार तीन लुटेरे बैंक में घुसे और स्टाफ को गन पॉइंट पर लेकर करीब 6 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है तीनों नकाबपोश बदमाशों के हाथों में असलाह थे, लुटेरों ने गन पॉइंट पर लेकर स्टाफ और बैंक ग्राहक को बंधक बनाया और कैशियर के केबिन में घुसकर करीब 06 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लुटेरों ने बैंक में आधा घण्टे तक तांडव मचाया और बैंक लूट की वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची तो एसएसपी समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और बैंक स्टाफ से घटना की जानकारी हासिल की।

पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी की पड़ताल भी की। बताया जा रहा है कि लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बैंक लूट की वारदात का जल्द खुलासा करने का दावा किया है। हालांकि दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात ने न सिर्फ बदमाशों के बुलंद हौसलों को जाहिर कर दिया है, बल्कि पुलिस सुरक्षा के दावे की भी हवा को खारिज कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.