बाईपास से होकर गुजर रही रोडवेज की बसे, नगर वासियों ने विधायक से की शिकायत

सिकंदराबाद – बाईपास बनने से रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह के आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नगर वासियों द्वारा शिकायत की गई कि बाईपास बनने से रोडवेज में यात्रा करने वाले यात्रियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे रूट की बसें यात्रियों को आरके स्कूल या सुखलालपुर बाईपास पर उतार देती है और नगर के अंदर नहीं आती है। जब नगर के अंदर बस को जाने के लिए कहते हैं तो कई बार चालक परिचालकों से यात्रियों का विवाद हो जाता है। यात्रियों ने कई बार इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के आइ0जी0आर0एस पोर्टल एवं अन्य माध्यमों से की परंतु अभी तक किसी भी माध्यम से उक़्त समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। नगर वासियों का कहना है कि रात में बाईपास पर उतरने से अगर उनके साथ कोई घटना घट जाती है तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। विधायक लक्ष्मीराज सिंह इस समस्या को सुनकर उनको आश्वासन दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र होगा तथा तत्काल ही परिवहन मंत्री को इस संबंध में एक पत्र लिख उनसे अनुरोध किया कि समस्त रोडवेज बसों को नगर के अंदर से निकलने का आदेश शीघ्र जारी किया जाये जिससे नगर वासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.