बीजेपी में शामिल हो सकते हैं RLD के जयंत चौधरी, सामने आई बड़ी वजह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हैट्रिक रोकने की तैयारी में जुटे INDIA गठबंधन को एक और बड़ा झटका लग सकता है। कारण, जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने यूपी में आरएलडी को चार लोकसभा सीटों का ऑफर दिया है।
मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने आरएलडी को उत्तर प्रदेश में चार लोकसभा सीटें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा की पेशकश की है.

सूत्रों ने यह भी कहा कि जयंत चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में एक वरिष्ठ भाजपा नेता से मुलाकात की, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि दोनों दल महत्वपूर्ण चुनावों से पहले हाथ मिलाने पर विचार कर सकते हैं.
चौधरी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के छपरौली में एक रैली स्थगित कर दी, जहां उनके दादा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाना था. आधिकारिक तौर पर, अनुपयुक्त जमीनी परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम में देरी हुई, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का सुझाव है कि यह कदम अफवाह गठबंधन वार्ता से संबंधित है.

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) और इंडिया (INDIA) गठबंधन में शह-मात का जबरदस्त खेल चल रहा है. एक के एक बाद इंडिया गठबंधन के बड़े-बड़े नेता अलग होते जा रहे हैं. गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार हाल ही में बड़ा झटका देते हुए एनडीए में वापस चले गए तो अभी यूपी से भी गठबंधन को जोरदार झटका लगने वाला है.

जयंत चौधरी की नाराजगी को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सीटों के प्रस्ताव को लेकर अखिलेश यादव से आरएलडी चीफ का मन खट्टा हो गया. सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों में सात सीटों पर बात हुई लेकिन सपा ने साथ ही ये शर्त सामने रख दी कि इनमें से चार सीटों पर रालोद के चुनाव चिह्न पर सपा के उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.