जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

रामपुर। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण मोहित विक्रम सिंह एवं जनपद में कार्यरत नोडल एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजरों से लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्धारित कार्य करने के दौरान आने वाली छुटपुट समस्याओं का त्वरित समाधान कराएं और यह सुनिश्चित करें कि ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन बिछाने के दौरान जिस सामग्री को उच्च स्तर से उपयोग में लाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित हो रही इकाइयों के सत्यापन के लिए नामित थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन एजेंसी के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और उनसे वेरिफिकेशन के दौरान की बारीकियों के बारे में पूछा।
उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन से संबंधित एजेंसी करें कि यदि वेरिफिकेशन के दौरान किसी भी इकाई पर अधोमानक की पुष्टि होती है तो तत्काल उसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए मानक के अनुरूप कार्य कराया जाए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में तैनात जेई को भी उन्होंने रोस्टर के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जो खुदाई का कार्य किया जाता है उसको पुनः पूर्ववत रूप में लाने की जिम्मेदारी भी एजेंसी की है, इस कार्य में भी तेजी लाई जाए।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल परियोजनाओं को निर्बाध रूप से संचालित रहने के लिए ग्राम पंचायत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में सचिवों के स्तर से कनेक्शन से संबंधित रजिस्टर व्यवस्थित कराने के साथ ही यूजर चार्ज भी नियमानुसार लिया जाए ताकि परियोजना का मेंटीनेंस और ऑपरेटर का प्रबंध स्थानीय स्तर से ही हो जाए।
जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4410 किलोमीटर पाइपलाइन के सापेक्ष 3534 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है इसके साथ ही 274471 हाउसहोल्ड कनेक्शन के सापेक्ष 218323 कनेक्शन भी किया जा चुके हैं।
शेष कार्य को गति देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित करने के संबंध में अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन ग्रामीण मोहित विक्रम सिंह को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.