मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट
रामराज उर्फ समाना में स्थित एक किसान की भूमि सीलिंग में जाने के बाद सरकार ने उस भूमि पर कुछ किसानों के पट्टे कर दिए थे जिसका मामला हाई कोर्ट में चल रहा था। उक्त मामले में किसानों के पक्ष में फैसला आने के बाद राजस्व विभाग जानसठ की टीम ने बुधवार को रामराज पहुंचकर जमीन की निशानदेही कर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानसठ तहसील के नायब तहसीलदार अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समान उर्फ रामराज में जमालपुर मार्ग पर स्थित रामराज निवासी किसान की कृषि भूमि पर सरकार द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई थी इसके बाद उक्त भूमि पर सरकार ने कुछ किसानों को पट्टे दे दिए थे। सरकार की कार्रवाई के बाद किसान हाईकोर्ट की शरण में गया था इसके बाद हाईकोर्ट में किसान हार गया तथा सरकार उक्त मामले में केस जीत गई। सरकार के केस जीतने के बाद उक्त भूमि के पट्टो को किसानों को सौंपने हेतु राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को खेत पर पहुंचकर निशानदेही कर खेत को अपने कब्जे में ले लिया है तथा किस को दो दिन में खेत से फसल काटकर खेत को खाली करने के लिए कह दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि 9 किसानों को मौके पर कब्जा दिला दिया गया है।